Last modified on 11 मई 2010, at 13:52

झरा दूध अभी /लीलाधर मंडलोई

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 11 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोठा है प्राचीन काठ के संदूक में जीवित
मानो पेड़ की देह में हरी रस भरी सॉंस लेता
उससे टिकाकर पीठ बैठी एक लड़की
पुरानी साड़ी की तहों में डूबती कि
अबंधी साड़ी में खुद को दादी की जगह निहारती

कनस्‍तर में रखे गर्म आटे की सुगंध
कच्‍चे गेहूं की बालियों को चूमता किसान
एक कसे हुए जिस्‍म में हंसता अधेड़
कि पढ़ा उसने तूतनखानम के कद्दावर अर्दली का किस्‍सा

एक डेढ़ेक साल का बच्‍चा मचलता पेड़ से लटकते झूले पर
कि तगाड़ी उठाती मां के स्‍तनों से झरा दूध अभी
थोड़े नजीक में एक और तैयार होता लड़का
तांगे में घोड़े की रास थामे पुकारता अब्‍बू को

कितनी तहों के नीचे अंधेरों में डूबी रोशनी
रोज की टूट-फूट में बचा कितना कुछ
ध्‍वंस के मुहाने पर कमाल कितना
एक परिंदा फूल सी हॅंसी लिए डोल रहा