Last modified on 12 मई 2010, at 23:51

मैं / बेढब बनारसी

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 12 मई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


काशी अविनाशी का अदना निवासी एक,
कृष्णदेव नाम मगर रंग नहीं काला है,
सेवक सरस्वती का, दास दयानंद का हूँ,
टीचरी में निकला दिमाग का दिवाला है.

काव्य लिखता हूँ नहीं हँसने की चीज निरी
रचना में व्यंग औ विनोद का मसाला है;
पावन प्रसाद 'दीन' जी का मिला 'बेढब' है,
सूर हूँ न तुलसी पंथ मेरा निराला है.
 
नोट: 'दीन'जी = लाला भगवान 'दीन'