Last modified on 15 मई 2010, at 12:08

क़ूव्वत / लीलाधर मंडलोई

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:08, 15 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रास्‍ता कोई नहीं तो बचा अकेला सही
चुप था कल तक
अब प्रतिप्रश्‍न की मुद्रा धारे
मांगता माफियां कल को कि बड़ी भूल हुई
खेद में डूबे हैं कुछ और जिनको राह नहीं

किसका बाजू ले खड़े हों बस अभी याद आया
दुहाइयां लेकर घूमते हैं शर्म से ऊपर
रोटियां सेंकते हैं चिताओं पर और रंज नहीं

गठजोड़ का आधार है एक फिजूल बहस
साथ हो जाने का गणित है आधारहीन
बंद हुए खाते उन सबके जो आ मिले आपस
भीतरी कमरों में जो पहुंचे तो सब दफ्तर दाखिल

कितनी गठजोड़ की ताकत
खरीद की कूव्‍वत
कहने को है संसद और श्रेष्‍ठ न्‍यायालय
जिसको मालूम है कीमत खरीद लेता है