Last modified on 17 मई 2010, at 20:59

बिचौलिये / प्रदीप जिलवाने

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 17 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप जिलवाने |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अधिकांश लोग न…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अधिकांश लोग नहीं जानते
कि बिचौलिये
जब राहत बाँटते हैं
चाँदी काटते हैं

संधि-पत्र जब हस्तांतरित किए जाते हैं
उनकी हथेलियाँ गर्म होती हैं
संवेदना से उनका
दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता
परन्तु इस विषय पर बोल सकते हैं वे
घंटों.... सतत्...

अधिकांश लोग नहीं जानते
कि बुद्धू-बक्सा जो ख़बरें सुना रहा है
उनमें भी बिचौलियों का हाथ हो सकता है।
बाज़ार में बाकायदा तय दरों पर मिल जाते हैं बिचौलिये
या वे ख़ुद ही जगह बना लेते हैं
आपके और बाज़ार के बीच

एक बड़ा परिवर्तन आया है इधर भी
अब आप इन्हें नहीं पहचान सकते
इनके पहरावे से या भाषा से।

क्या तुम विश्‍वास करोगे?
बिचौलिये ही बारिश लाते हैं
फिर जाड़े का मौसम
और फिर चिलचिलाती धूप
बिचौलिये हर जगह, हर देश में मिल जाएँगे तुम्हें
सिफ़ारिशी ख़त और बंद लिफ़ाफ़े के साथ....।