Last modified on 21 मई 2010, at 21:36

कहिये तो कुछ कि काट लें दो दिन खुशी से हम / गुलाब खंडेलवाल

{KKGlobal}}


कहिये तो कुछ कि काट लें दो दिन खुशी से हम
घबरा गये हैं आपकी इस बेरुखी से हम

हर शख्श आइना है हमारे ख्याल का
मिलते गले-गले हैं हरेक आदमी से हम

आयेगा कुछ नज़र तो कहेंगे पुकार कर
आँखें मिला रहे हैं अभी ज़िन्दगी से हम

आये भी लोग आपसे मिलकर चले गये
देख किये हैं दूर खड़े अजनबी-से हम

रंगत किसी की शोख निगाहों की है गुलाब
कह तो रहे है बात बड़ी सादगी से हम