Last modified on 21 मई 2010, at 22:27

दिल की तड़प नीलाम हुई है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 21 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

{KKGlobal}}


दिल की तड़प नीलाम हुई है
अब ये कहानी आम हुई है

आइना ख़ुद ही टूट गया था
मुफ्त नज़र बदनाम हुई है

आपने घूँघट भी न उठाया
और ये रात तमाम हुई है

प्यार वहाँ तक जा पहुंचा है
अक्ल जहाँ नाकाम हुई है

अब तो, गुलाब! उन आँखों में ही
तुमको सुबह से शाम हुई है