Last modified on 22 मई 2010, at 21:49

पानी / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 22 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पानी
चारों तरफ पानी है

मध्य में है
विषाद की पृथ्वी
असहाय की पुकार
शिशुओं का क्रंदन
ठंडे चूल्हों का विलाप
चारों तरफ पानी है

मध्य में है
योजना का शव
अधूरे ठेके
सड़ी-गली निविदाएँ
मज़दूरों का पसीना
चारों तरफ पानी है

और पानी के भीतर है
सपनों की फसल
रंगीन मछलियाँ
घोंघे और सीपियाँ
मध्य में है
घोषणाओं का शिविर
भूख और रोग का आतिथ्य