Last modified on 25 मई 2010, at 01:56

जय हो / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:56, 25 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= ऊसर का फूल / गुलाब खंडेल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जय हो

दुःख पर सुख, तम पर प्रकाश की
जड़ता पर गति की, विकास की
मरण-त्रास पर मनुज-श्वास की
आग्नि-शिखा अक्षय हो

निज पर पर, नर पर नरत्व की
पंचतत्व पर आत्म-सत्व की
घन-महत्त्व पर जन-समत्व की
संघ-शक्ति का भय हो

कुटिल असुन्दर पर सुन्दर की
पवि कठोर पर कोमल कर की
प्रलय-क्षितिज पर विश्वंभर की
नव-ज्योति का उदय हो
जय हो!