Last modified on 27 मई 2010, at 22:19

चाँदनी चौक / निर्मला गर्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:19, 27 मई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
खुली जगह के बंगलों में अक्सर अजनबियत
घर बसा लेती है
कभी ज़्यादा दबाब महसूस करें तो निकल आएँ
चाँदनी चौक की तरफ़

वहाँ आपको दिलचस्प नज़ारे मिल सकते हैं
टाटा-सूमो हथठेले से भिड़ी होगी
एक बहुत मोटा आदमी गोलगप्पे खा रहा होगा
उसकी जनेऊ की तसवीर एक विदेशी महिला
उतार रही होगी
ट्रैफिक जाम का आलम यह होगा
आपको अचानक ढेर सारी फ़ुर्सत मिल जाएगी
भूले-बिसरे फ़लसफ़े याद आएँगे
यह फुर्सत उस फुर्सत से अलग होगी जो आप
निर्जन बंगले में इस कमरे से उस कमरे
टहलकर बिताया करते हैं

आप यहाँ पराँठों वाली गली में पराँठे खा सकते हैं
तत्पश्चात रबड़ी का दोना कोने वाली दूकान से
(बहुत दिनों बाद स्वाद और तृप्ति से
आपका परिचय होगा
बहुत दिनों बाद उच्च रक्तचाप मधुमेह और डॉक्टरों की हिदायतें आप भूल जाएँगें)
बनवाएँ फिर ठाठ से पान के बीड़े
पान की दूकानों पर अब भी आपको लोग
दोस्तों के हालचाल पूछते मिल सकते हैं
एक-दूसरे के लिए संदेश छोड़ते दिख सकते हैं

गलियों नुक्कड़ों दूकानों में घूमकर
जब आप घर पहुँचेंगे
तो अकेले नहीं होंगे
आपके साथ होंगे बहुत से दृश्य बहुत सी आवाज़ें
और सबसे बढ़कर एक सचमुच की थकान
सर भारी होने के बावजूद रात आपको गहरी
निश्चिंत नींद आएगी
 रचनाकाल : 1997