Last modified on 28 मई 2010, at 21:03

हमने नाव सिन्धु में छोड़ी / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:03, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हमने नाव सिन्धु में छोड़ी
तट पर ही चक्कर देना क्या! लो अकूल से जोड़ी
 
साथी जो इस पार रहे हैं
वहीं, वहीं सर मार रहे हैं
हम तो उसे सँवार रहे हैं
आयु बची जो थोड़ी
 
सीमित जब असीम बन जाता
तट का खेल न उसे सुहाता
हमने उनसे जोड़ा नाता
परिधि जिन्होंने छोड़ी
 
हम विलीन हों भले अतल में
मिल न सकें अमरों के दल में
पर क्या कम यदि अंतिम पल में
उसने दृष्टि न मोड़ी!

हमने नाव सिन्धु में छोड़ी
तट पर ही चक्कर देना क्या! लो अकूल से जोड़ी