Last modified on 5 जून 2010, at 13:01

भय / मदन कश्यप

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 5 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मदन कश्‍यप |संग्रह= नीम रोशनी में / मदन कश्‍यप }} <po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न उसके आने की कोई दिशा है
ना ही जाने का कोई निशान
कभी-कभी तो वह
मेरे तकिये में जा छिपता है
और कुछ देर बाद
छत से लटके पंखे से वापस निकल जाता है।

वह कभी भी दबा देता है मेरी गर्दन
तेज चाकू से खरोंच डालता है मेरा बदन
कहीं भी छुप जाऊँ
उससे छुपकर कहीं नहीं जा सकता

छाया तो कभी-कभी पीछा छोड़ भी देती है

शायद इसके रहने के लिए सबसे महफूज जगह है
मेरा विचारहीन और आस्थाहीन दिमाग!