फिर कोई निराशा
पनप रही है मेरे भीतर
फिर कोई धुआँ
भर रहा है मेरे सीने में
फिर कोई धूल
मेरी आँखें दुखा रही है
फिर कोई हताशा
मुझको रुला रही है
चमको-चमको
खूब तेज़ चमको
मेरी प्रेरणा के सितारो
मुझको इस निराशा से उबारो
रचनाकाल : 1989
फिर कोई निराशा
पनप रही है मेरे भीतर
फिर कोई धुआँ
भर रहा है मेरे सीने में
फिर कोई धूल
मेरी आँखें दुखा रही है
फिर कोई हताशा
मुझको रुला रही है
चमको-चमको
खूब तेज़ चमको
मेरी प्रेरणा के सितारो
मुझको इस निराशा से उबारो
रचनाकाल : 1989