हानी
भीतर खत्म हुआ जब पानी
घर से बाहर आया हानी
आसमान में बादल देखा
बड़े देश को प्यासा देखा
लगा सोचने अपना हानी
कहां गया सब पानी
खेत-खेत और गांव-गांव
पानी के हर ठांव-ठांव
कमल प्यास में नहीं खिला
उसको पानी नहीं मिला
हरा समंदर
गोपी चंदर
बूझो यारो
बूझो कैसे
अपना हानी
बनता पानी
रचनाकाल:1998