Last modified on 8 जून 2010, at 03:25

कविता-पहेलियाँ / निकोलस गियेन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:25, 8 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=निकोलस गियेन |संग्रह= }} Category:स्पानी भाषा <poem> द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: निकोलस गियेन  » कविता-पहेलियाँ

दाँतों में, सुबह,
और रात चमड़ी में।
कौन है, कौन नहीं?

नीग्रो

उसके एक सुन्दर स्त्री न होने पर भी,
वही करोगे जो उसका हुक्म होगा।
कौन है, कौन नहीं?

भूख

ग़ुलामों का ग़ुलाम,
और मालिक के संग ज़ुल्मी।
कौन है, कौन नहीं?

गन्ना

छुपा लो उसे एक हाथ से
ताकि दूसरा कभी जाने भी नहीं।
कौन है, कौन नहीं?

भीख

एक इंसान जो रो रहा है
एक हँसी के साथ जो उसने सीखी थी।
कौन है, कौन नहीं?

'मैं'


मूल स्पानी भाषा से अनुवाद : श्रीकान्त