आपके पास अब छह मिनट है
सिर्फ छह मिनट
केवल छह मिनट
ओनली सिक्स मिनिट्स
घर के सारे कामकाज निबटा लीजिए
चौका-चूल्हा साफ कर लीजिए
बच्चों का बचा हुआ होमवर्क फौरन करा लीजिए
और सामने खाने की प्लेट लेकर बैठ जाइए
आने वाला है आपका चहेता हत्यारा
जो आपको बताएगा
कि उसने अब तक आपका खून
क्यों नहीं किया?
वह आपको खुलकर बताएगा
कि वह आपकी हत्या कब-कैसे करेगा
और जब भी वह आएगा
आपसे अप्वाइंटमेंट लेकर आएगा
घर की घंटी बजाकर आएगा
सोफे पर बैठकर मुस्कुराएगा
आपके साथ चाय पिएगा, आपसे गपशप लड़ाएगा
आपका मूड ठीक करेगा
फिर आपसे इजाजत लेकर कर देगा आपकी हत्या
ऐसे हंसते-खेलते कि आप भी ताज्जुब करेंगे
अब आपके पास सिर्फ पांच मिनट बचे हैं.