Last modified on 8 जून 2010, at 15:32

ए लड़की / विष्णु नागर

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:32, 8 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लड़की मुंह मत धो बार-बार
ज्‍यादा गोरी हो गई तो तेरे पे लड़के मरेंगे पूरे शहर के
किस-किस को रिजैक्‍ट करेगी तू
और तूने खुद ही पसंद करना और रिजैक्‍ट करना शुरू कर दिया
तो तेरे डैडी-मम्‍मी बेचारे क्‍या करेंगे
इससे उन्‍हें जो सदमा लगेगा
उसकी जिम्‍मेदारी क्‍या तू लेगी?

इसलिए ए लड़की
मत धो
मत धो
मत धो
बार-बार
मुंह
मत धो

एक ही बार काफी है
मेरी बच्‍ची!