लड़की मुंह मत धो बार-बार
ज्यादा गोरी हो गई तो तेरे पे लड़के मरेंगे पूरे शहर के
किस-किस को रिजैक्ट करेगी तू
और तूने खुद ही पसंद करना और रिजैक्ट करना शुरू कर दिया
तो तेरे डैडी-मम्मी बेचारे क्या करेंगे
इससे उन्हें जो सदमा लगेगा
उसकी जिम्मेदारी क्या तू लेगी?
इसलिए ए लड़की
मत धो
मत धो
मत धो
बार-बार
मुंह
मत धो
एक ही बार काफी है
मेरी बच्ची!