Last modified on 9 जून 2010, at 12:55

सूरजप्रसाद / विष्णु नागर

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 9 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एर्णाकुलम में वही सूरज है
जो इंदौर में है
गौहाटी में वही सूरज है
जो वलसाड़ में है
वही सूरज अंगोला में है
जो क्‍यूबा में है
वही कुवैत में भी है और रूस में भी
और वही सूरज मेरे सामने है

लेकिन मेरा नाम सूरजप्रसाद इसीलिए है कि
मैं चाहकर भी हर जगह नहीं हूं
सुबह-शाम पान की इसी दुकान पर पाया जाता हूं