Last modified on 13 जून 2010, at 08:35

निष्ठुर बादल / राधेश्याम बन्धु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 13 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैसे
बहुरूपिए निष्ठुर बादल,
रूई
के फाहों से पत्थर बादल?

सागुन भी सूख गए
प्रेम पत्र लिख-लिखकर,
चीड़ों की चर्चाएँ
मौन हुई थक-थककर।
पर तेरा
पिघला कब अन्तर बादल?

बेले की बाँह झुकी
स्वागत में उठ-उठकर,
चम्पे की चाह घटी
गन्धगीत रच-रचकर।
सूख रहा
सुधि का गुलमोहर बादल।

मकई की मुस्कानें,
अरहर की अगवानी,
आँगन की तुलसी भी
सूख रही बिन पानी।
आवारा
घूम रहे तस्कर बादल,
कैसे
बहुरूपिए निष्ठुर बादल?