Last modified on 14 जून 2010, at 20:24

कुरूप / विजय कुमार पंत

Abha Khetarpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 14 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> उस दिन उस पल तुम्हार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



उस दिन उस पल
तुम्हारे रूप में
घुला हुआ था
अतुलित प्यार , बेशुमार
मैं खो बैठी थी
सुध -बुध
और गयी थी
सर्वस्व हार

आज मैं समझ पाती
हूँ ,
कुरूप चेहरे
नहीं होते
दाग कभी दर्द
नहीं देते
बस एक अनुगूँज
बन जाते हैं
अक्सर सुंदर दिखनेवाले
कई चेहरे
मेरी आँखों में
क्रूर और विभस्त
नज़र आते हैं

क्योंकि अब मेरा मन
सुकुची सिमटी सी
तरुणाई के वश में
नहीं आता है
किसी की मुस्कुराहटों में
दबा सत्य
सामने छलक जाता है
और ये सत्य भी
कि मैंने
चहरे को
उजाला माना था
उसके पीछे का अंधकार नहीं जाना था

आज कह सकती हूँ
तुम तन को झुलसाती
गर्मियों की धूप हो
सुंदर हाड़-मांस की कृति
भले ही
पर सबसे कुरूप हो....