Last modified on 16 जून 2010, at 12:01

गंगा से / परवीन शाकिर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:01, 16 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जुग बीते
दज्ला से भटकी हुई लहर
जब तेरे पवित्र चरणों को छूने आई तो
तेरी ममता ने अपनी बाँहें फैला दीं
और तेरे हरे किनारों पर तब
अनानास और कटहल के झुंड में घिरे हुए
खपरैलों वाले घरों के आँगन में किलकारियों गूंजी
मेरे पुरखों की खेती शादाब हुई
और शगन के तेल ने दीये की लौ को ऊँचा किया
फिर देखते-देखते
पीले फूलों और सुनहरी दीयों की जोत
तिरे फूलों वाले पुल की कौस से होती हुई
मेहराब की ओर तक पहुँच गई
मैं उसी जोत की नन्ही किरण
फूलों का थाल लिए तेरे क़दमों में फिर आ बैठी हूँ
और तुझसे अब बस एक दीया की तालिब हूँ
यूँ अंत समय तक तेरी जवानी हँसती रहे
पर ये शादाब हँसी
कभी तेरे किनारों के लब से
इतनी न छलक जाए
कि मेरी बस्तियाँ डूबने लग जाएँ
गंगा प्यारी