Last modified on 16 जून 2010, at 21:54

स्त्री-शक्ति / मंजुला सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 16 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुला सक्सेना |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं सगर्भा, स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं सगर्भा, सार्गर्भा , ब्रह्म का विस्तार,
जीव की हूँ वासना तो विज्ञ का संसार ।

शक्ति का अवतार हूँ अस्तित्व का आधार
धारिणी समभाव की कर्षण करूँ अहंकार

कामिनी हूँ 'काम' की हूँ जन्मति भी राम
पुण्य रूपा पापिनी हूँ पुरुष का आयाम,

अग्नि-सी हूँ दाहक पर देती हूँ विश्राम
शव बना सकती हूँ 'शिव',माधुर्यमय घनश्याम


रचनाकाल : 25 फ़रवरी 2009