Last modified on 17 जून 2010, at 02:33

भलाई / दीनदयाल शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:33, 17 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> आपस में हम सब हैं भाई, …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आपस में हम सब हैं भाई,
नहीं करें हम कभी लड़ाई ।

प्रेम मधुरता का रस घोलें,
इक दूजे से मीठा बोलें ।

आओ मिलकर बात करें हम,
आपस में बाँटें खुशियाँ गम ।

बड़े लोग सब दिन और रातें,
जाति-पाँति की करते बातें ।

हम सब बालक जात न जानें,
सब जन को हम अपना मानें ।

भेदभाव की मेटें खाई,
इसमें हम सब की भलाई ।।