Last modified on 17 जून 2010, at 02:42

पेड़ / दीनदयाल शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:42, 17 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> जीवन के श्रृंगार पेड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन के श्रृंगार पेड़ हैं,
जीवन के आधार पेड़ हैं ।

ठिगने लम्बे मोटे पतले,
भाँत-भँतीले डार पेड़ हैं ।

आसमान में बादल लाते,
बरखा के हथियार पेड़ हैं ।

बीमारों को दवा ये देते,
प्राणवायु औज़ार पेड़ हैं ।

रबड़ काग़ज़़ लकड़ी देते,
पक्षियों के घरबार पेड़ हैं ।

शीतल छाया फल देते हैं,
कितने ये दातार पेड़ हैं ।

खुद को समर्पित करने वाले,
ईश्वर के अवतार पेड़ हैं ।।