Last modified on 17 जून 2010, at 02:47

समय / दीनदयाल शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:47, 17 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> समय निकल जाता है झटपट,…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समय निकल जाता है झटपट,
समय कभी नहीं रुकता है ।
थक जाते हैं जीव जगत के,
समय कभी नहीं थकता है ।

समय की इज़्ज़त करना सीखें,
समय बड़ा बलवान है ।
जो समझेगा समय की कीमत,
जग में उसकी शान है ।।