Last modified on 22 जून 2010, at 11:40

धीरे-धीरे / मदन कश्यप

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 22 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = मदन कश्यप |संग्रह = नीम रोशनी में / मदन कश्यप }} {{KKCat…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


धीरे-धीरे
सब कुछ धीरे-धीरे
वे बेहद इत्‍मीनान से हैं
न समय की कमी है ना धैर्य की

न झपट्टा मारने की जरूरत है
ना ही किसी उत्‍तेजक नारे की
इतना धीरे से छीनेंगे
हमारे हाथों के निवाले
कि मुंह खुले के खुले रह जाएंगे

धीरे-धीरे
वे काटेंगे हमारे सीने का गोश्‍त
इतनी होशियारी से
कि आधी धड़कन सीने में रह जाएगी
आधी गोश्‍त में चली आएगी

फिर अंतराष्‍ट्रीय बाजार में
ऊंची कीमत पर बेचेंगे
खून से लथपथ गोश्‍त

दर्द होगा
लेकिन धीरे-धीरे!