Last modified on 22 जून 2010, at 11:44

जादुई आईना / मदन कश्यप

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 22 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = मदन कश्यप |संग्रह = नीम रोशनी में / मदन कश्यप }} {{KKCat…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


न कोठार में अन्‍न
न चौके में रसोई की गमक
भोजन केवल उस आईने में है
न ब्‍याज की दुकान में
न दर्जी के दलान में
वस्‍त्र केवल उस आईने में है

आईने में चिप्‍स है
आईने में कोला है
डालर है चीनी है
मिट्टी का तेल है
विकास की योजनाएं हैं
इक्‍कीसवीं सदी है
पंचायती राज है
उर्वरक है दवा है
सीमेंट है कोयला है
लोहा है बिजली है
रेल का डिब्‍बा है
सड़कें हैं अस्‍पताल है
रोजगार है उद्योग है
निर्यात है मुद्रा है
माल है

वह सब कुछ
जो कहीं दूर-दूर तक नहीं है
केवल उस आईने में है

कैसा है यह जादुई आईना !