Last modified on 29 जून 2010, at 09:29

दाग़ नहीं छूटे / नईम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:29, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> दामन को मलमलकर धोया, :::दाग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दामन को मलमलकर धोया,
दाग़ नहीं छूटे ।
बड़ी पुण्य-भागा है शिप्रा ।
कालिदास के मेघदूत-सा डूबा, उतराया
ठहरा, मँडराया ।
काट रहा हूँ अपना बोया
कर्म किस फूटे ।

रंग उड़ गए थे जो गहरे
मौन पितामह, स्वजन मौन है, झुक आए कंधे
पिता हुए अंधे ।
पाकर भी मैंने सब खोया
भाग्य रहे रूठे ।

आज उम्र के विकट मोड़ पर
औंधे किसी कूप में जैसे राह नहीं दिखती
थाह नहीं दिखती ।
चन्दनमन जी भर कर रोया
नाग नहीं छूटे ।