Last modified on 29 जून 2010, at 12:25

फ्यूंली–एक / वीरेन डंगवाल

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


वसन्‍त आ गया है
खिले हैं ये चटक पीले फूल
गीतों के बाहर भीः

'मैं तुम्‍हें प्‍यार करता हूं'-
 
जोर से बोल देना चाहता हूं मैं भी
नीचे घाटी की ओर मुंह करके
'तुम्‍हें प्‍यार करता हूं
ओ मुरी सुआ
ओ मेरी पींजरा
ओ मेरे प्राणों की चोर जेब!...'
बोल देना चाहता हूं मैं पर बोलता नहीं

साठ की वय एक लम्‍बा पेंच है
जिसका नोकीला सिरा घूम कर तिरछा धंसा हुआ
ईश्‍वर के माथे पर.