Last modified on 29 जून 2010, at 13:19

प्रार्थना-दो / रेणु हुसैन

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं कश्ती, तुम हो पतवार
मैं नदिया, तुम हो जलधार

मैं माटी, तुम मूरत हो
मैं दर्पण, तुम सूरज हो

मैं हूं बदली, तुम हो पानी
मैं हूं बचपन, तुम नादानी

मैं तितली हूं, तुम परवाज़
मैं एक वीणा, तुम आवाज़

मैं हूं राही, तुम हो मंज़िल
मैं हूं धारा, तुम हो साहिल