Last modified on 29 जून 2010, at 14:11

ग़ज़ल-दो / रेणु हुसैन

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:11, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हादसा-सा हो गया
एक लमहा खो गया

राह तो मुश्किल नहीं थी
सफ़र मुश्किल हो गया

आईना तो मिल गया पर
अपना चेहरा खो गया

आस्मां थोड़ा बरसकर
आंसुओं को धो गया

उसको कोई मिल गया
हमसे कोई खो गया

लहर को साहिल मिला
पर समंदर खो गया

जाने वो कैसी खुशी थी
दिल हमारा रो गया