Last modified on 30 जून 2010, at 10:47

मायूस उसके दर से हो अपनी तौहीन से / पवनेन्द्र पवन

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 30 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवनेन्द्र पवन |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> मायूस उसक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मायूस उसके डर से हो अपनी तौहीन से
जाने कहाँ गए मेरे सपने हसीन -से

मुझको भी मानता जहाँ सत्यवादी युधिष्ठिर
कह पाता मैं भी झूठ जो पूरे यक़ीन से

वो यार जिसकी याद में घुट-घुट के हूँ मरा
निकला है बन के साँप मेरी आस्तीन से

साया थी सर पे जो, उड़ी जब आँधियों के संग
कितने लोग कट मरे छप्पर की टीन से

चंगर<ref>हिमाचल प्रदेश के ज़िला कांगड़ा का वो क्षेत्र जहां पानी का अभाव रहता है </ref> को छोड़ कर पलम<ref>पानी का कटोरा, अर्थात ज़िला कांगड़ा का वो क्षेत्र जहाँ पानी प्रचुर होता है, कांगड़ा की पालमपुर तहसील का नाम करण इसी शब्द से है </ref> में आ पता चला
बंजर क़दीम ठीक थी नहरी ज़मीन से


शब्दार्थ
<references/>