Last modified on 30 जून 2010, at 20:55

पगडंडी / अवनीश सिंह चौहान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 30 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> चौड़े रस्ते…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चौड़े रस्ते पर सब चलते
पगडंडी पर कौन चलेगा?

सीधे-सादे पौधों को
मिलकर आरे काटें
बोझ उठाती शाखों को
चुन-चुन करके छाँटें

यों क्रूर हुए इन दाँतों की
धार मोड़ने कौन बढ़ेगा?

गाँव किनारे पेड़ों पर
कौवों को वास मिला
प्यारी कोयल-मैना को
केवल वनवास मिला

मीठे-रसमय गीत सुनाते
वनवासी को कौन वरेगा?

उड़े धरा से बहुत धुआँ
तिल-तिल सबको मारे
दुख में डूबे चमकीले
नभ के सारे तारे

चंदनवन की आग बुझाए
इन्दर राजा कौन बनेगा?