Last modified on 1 जुलाई 2010, at 13:35

क्‍या करूँ / वीरेन डंगवाल

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 1 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


क्‍या करूं
कि रात न हो

टीवी का बटन दबाता जाऊं देखूं खून-खराबे या नाच-गानों के रंगीन दृश्‍य

कि रोऊं धीमे-धीमे खामोश
जैसे दिन में रोता हूं

कि सोता रहूं
जैसे दिन-दिन भर सोता हूं

कि झगड़ूं अपने आप से
अपना कान किसी तरह काट लूं
अपने दांत से

कि टेलीफोन बजाऊं
मगर आंय-बांय-शांय कोई बात न हो