Last modified on 1 जुलाई 2010, at 20:28

दिल शाहजहाँपुरी / परिचय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 1 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: इनका असली नाम हकीम ज़मीर हसन अली ख़ान है। इनका जन्म सन 1875 में शाहजह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इनका असली नाम हकीम ज़मीर हसन अली ख़ान है। इनका जन्म सन 1875 में शाहजहाँपुर में हुआ था। ये हज़रत अमीर मीनाई के दत्तक पुत्र थे। इनकी मुख्य पुस्तकें नग़मा-ए-दिल और तराना-ए-दिल हैं। इनकी मृत्यु 1959 में हुई।