जब वे अपने बच्चे के लिए
खिलौने ख़रीद रहे होते हैं
उन्हें एक बच्चा
उम्मीद से देखता है
वह भी बच्चा है
वे फुरसत में
उस पर बहस करते हैं
कोई शब्द
उस बच्चे के ख़ाली पेट
और रीती आँखों को नहीं देखता
वे हँसते हैं
अपने बच्चे को हँसता देखकर
इतने जोर से कि
दुनिया के दूसरे बच्चे
अपनी भूखी नींद से उठकर
रोने लगते हैं
अपने बच्चे को वे
हँसने का सलीका सिखाते हैं कि
अगर वह हँसे उनकी तरह
तो उसे मिलेंगे
और भी अच्छे खिलौने
न जाने कहाँ से सुनकर
उनकी आवाज़
कुछ बच्चे अपनी फटी कमीज़ों के नीचे
छुपा लेते हैं रात की रोटी