Last modified on 29 अप्रैल 2007, at 22:04

घन-कुरंग / नागार्जुन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 29 अप्रैल 2007 का अवतरण (New page: नागार्जुन कवितायें नागार्जुन *********************************** नभ में चौकडियां भरें ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नागार्जुन कवितायें नागार्जुन

नभ में चौकडियां भरें भले

           शिशु घन-कुरंग

खिलवाड देर तक करें भले

           शिशु घन-कुरंग

लो, आपस मेन गुथ गये खूब

           शिशु घन-कुरंग

लो, घटा जल में गये डूब

           शिशु घन-कुरंग

लो, बूंदें पडने लगीं, वाह

           शिशु घन-कुरंग

लो, कब की सुधियां जगीं, आह

            शिशु घन-कुरंग

पुरवा सिह्की, फिर दीख गये

            शिशु घन-कुरंग

शशि से शरमाना सीख गये

            शिशु घन-कुरंग

१९६४ में लिखी गई