युवा कवि रामलखन के असामयिक निधन पर शोकगीत
तिकड्म की दुनिया मे रहकर
बहुत जी गए रामलखन
बडे बडो के बीच
छुपे रुस्तम निकले तुम रामलखन।
अपनी शर्तो पर जीने का हस्र
यही सब होना था
घरवालो को बीच राह मे
छोड गए तुम रामलखन।
कविता छूटी दुनिया छूटी
सारे सपने छूट गए
सच्चाई का कच्चा साँचा
छोड गये तुम रामलखन।
कल जिसको उँगली पकडाई
वह मासूम हथेली थी
बस उस पर उँगली का छापा
छोड गए तुम रामलखन।