Last modified on 2 जुलाई 2010, at 14:57

षडज / गोबिन्द प्रसाद

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 2 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


देवालय के
भग्न,शिखर-कंगूरों से
लिपटी हुई है धूप
मानो माथे के बीचो-बीच
झूलता हो झूमर
सागर की उन्मत्त लहरों से घिरा मैं
जिस मोड़ पर हूँ वहाँ से
एक कसक भरा आलाप
शिखर और सागर के बीच
बेआवाज़ ठिठका है
ढलता हुआ सूर्य समुद्र की कोख में गिरे
इस से पहले अपने होठों से लगाकर
मुझे षड्ज बन जाने दो