Last modified on 4 जुलाई 2010, at 19:54

बिम्ब / गोबिन्द प्रसाद

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


झरते हुए पत्ते में
देखता रहा बिम्ब
अपना
सूनी आँखों में
घिरता है जैसे कभी-कभी
सपना
अँधेरा है, अकेला हूँ
घर-बच्चों से दूर
बहुत कुछ ख़ुद से भी


सुनता हूँ
      अपनी ही
आवाज़
      रगों के टूटने की
लौ की मानिन्द भभकते हैं शब्द
अव्वल-आख़िर मिट्टी को है तपना