Last modified on 8 जुलाई 2010, at 03:17

हैसियत / लीलाधर जगूड़ी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:17, 8 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसने तीन-चार प्यारे-प्यारे नामों से
मौत को पुकारा
मगर मौत नहीं आई

उसके बाद अचानक मौत ने
ज़िन्दगी को
तीन-चार प्यारे-प्यारे नामों से पुकारा
बस इतने में वहाँ
हज़ारों लाशें बिछ चुकी थीं।