Last modified on 9 जुलाई 2010, at 10:35

कार्यकर्ता से / लीलाधर जगूड़ी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:35, 9 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसने भी लिया हो मझसे बदला
वह उसे दे जाए

वनमंत्री ने कहा उत्सव की ठंड में
जंगल जल रहा है उत्तराखंड में

जनता नहीं समझती
कितना कठिन है इस जाड़े में राज चलाना

आँकड़े वाली जनता, समस्या वाली जनता
और स्थानीय जनता तो क्या चीज़ है
अब तो और भी महान् हो गई है
भारतीय जनता

किस जनता से किस जनता तक जाने में
किस जनता को किस जनता तक लाने में
कितनी कठिनाई होती है इस जाड़े में ।