Last modified on 10 जुलाई 2010, at 02:47

सफ़र / नरेन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:47, 10 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूर कहीं गुज़रती है कोई रेल
सीटी बज़ाती है

छुक-छुक गाड़ी जा रही है
वह कहता है

तुम छुक-छुक गाड़ी में जाओगे?
मैं पूछता हूँ

वह कहता है
हाँ... हाँ

कहाँ

वहाँ... वह अंगुली से
दिशा की ओर संकेत करता है

रोज़ गुज़रती है
छुक-छुक गाड़ी

तीता
रोज़ सफ़र पर निकलता है