Last modified on 12 जुलाई 2010, at 20:34

उपहार / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 12 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }} {{KKCatKavita‎}} <poem> कत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कत्थई महुआ
नहीं है छाँह पत्ते की जिसे
लू की उमड़ती हुई लहरें
झेलता है

डालियों के बढ़े हुए कूचों में
अधखिली कलियाँ सँभाले
जान पड़ता है
संध्या की
रात की
शीतल पवन की
और तारों के चुहल आकाश की
आकुल प्रतीक्षा कर रहा है

जिन्हें अपने फूल का
उपहार देना है
उसे ।