Last modified on 17 जुलाई 2010, at 05:06

सभ्यता / संतोष मायामोहन

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:06, 17 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>सड़क के दोनों किनारों खड़े हैं दसियों, बीसियों, तीसियों मंजिले …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सड़क के दोनों किनारों
खड़े हैं
दसियों, बीसियों, तीसियों मंजिले मकान
मैं देखती हूं इन्हें
और मापने लगती हूं
किसी भविष्य के "थेह"
की ऊंचाई ।
खोदती हूं उन्हें
और ढूंढ़ने लगती हूं किसी सभ्यता
के निशान
वह मिलती है मुझे
इन महलों की गहरी नींव में
क्षत-विक्षत
लहूलुहान ।

अनुवाद : मोहन आलोक