Last modified on 18 जुलाई 2010, at 04:37

बादल / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:37, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>असीम ऊंचे आकाश में क्यूं मरता है भार पानी को उठाए आओ बादल ! आ करू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

असीम ऊंचे
आकाश में
क्यूं मरता है भार
पानी को उठाए
आओ बादल !


करूं हल्का
थोड़ा झुक
मरुधरा पर !

भर-रीत
रीत-भर की
रीत पाल
प्रीत पाल
बनेगी बात
हो जाएगी
रेत की जात !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"