एस.एम.एस. का
एक वायदा कारोबार खुला है
इसमें स्त्रियों
और सरदारों की मासूमियत को
फूहड़ लतीफों में बेचा जा रहा है
हंसने वाले महाशयों
सुनो !
इस हंसी के पार्श्व में
किसी के रोने की आवाज आ रही है
00
एस.एम.एस. का
एक वायदा कारोबार खुला है
इसमें स्त्रियों
और सरदारों की मासूमियत को
फूहड़ लतीफों में बेचा जा रहा है
हंसने वाले महाशयों
सुनो !
इस हंसी के पार्श्व में
किसी के रोने की आवाज आ रही है
00