Last modified on 19 जुलाई 2010, at 18:25

अश्वत्थामा हत: / रमेश कौशिक

Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 19 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अश्वत्थामा हत:

अश्वत्थामा मारा गया-
नर या कुंजर
तुमने तो सत्य ही बोला था-
युधिष्ठिर

किन्तु वे
तुम्हारे ही साथी थे धनुर्धर
जिन्होंने गुँजाया था शंख-स्वर
जब तुमने कहा था-
या कुंजर

ठीक है
तुम सत्यव्रती बने रहे
और काम भी हो गया
युद्ध जीत गये
दुनिया में बड़ा नाम हो गया
किंतु उस क्षण
जो संप्रेक्षित हुआ था
तुम्हारे द्वारा
तुम्हे पता था-
वह असत्य था
गुरु द्रोण
पुत्र-वध सुन कर नहीं मरे
शिष्य का छदम सत्य देख
लज्जा से देह छोड़ गये।