Last modified on 20 जुलाई 2010, at 02:15

मुक्ति / ओम पुरोहित ‘कागद’

घर खाली होने के कारण
दहेज न दे पाने के कारण
दु:ख बांटने
बिरमली की लाश
ससुराल से आई देख
दूसरी जवान बेटी को
लग्र मंडप से उठा
अग्रि के फेरों की बजाय
अग्रि के घेरों में डाल
तीसरी का घांटा मोस
मौन खड़ा है दीपला
जीवन भर की
राड़ खत्म कर
पित्र दायित्व से मुक्त
होंठों पर
मंद-मंद मुस्कान
तालू से चिपके
धीर-गम्भीर शब्द
न रहा बांस
न बजेगी बांसुरी
आओ!
अब दो भले ही आवाज
इक्कीसवीं सदी में जाने को
दीपला तैयार है!