Last modified on 20 जुलाई 2010, at 19:33

कुँभनगर / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:33, 20 जुलाई 2010 का अवतरण ("कुँभनगर / त्रिलोचन" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहीं यज्ञ होता था, कहीं पाठ होता था,
कहीं दान होता था, कहीं कथा होती थी,
कहीं कुचाल देखकर हृदय काठ होता था,
कहीं अनीति देख कर मर्म व्यथा होती थी,
कहीं इष्ट की पूजा यथा-तथा होती थी,
कहीं लाभ के लिए लूट सी मची हुई थी,
कहीं ठगी छल बल से नई प्रथा होती थी,
कहीं किसी की सेज काँट की रची हुई थी,
कहीं सरलता भोलेपन में बची हुई थी,
कहीं किसी को कोई जन ललकार रहा था,
कहीं किसी की कोठी धन से हची हुई थी,
कहीं अभागा करमकटा झख मार रहा था,

कहीं विमान रवाते थे या घहराते थे,
कुंभ नगर के नभ में झंडे फहराते थे ।