Last modified on 21 जुलाई 2010, at 12:47

पत्थर / नवीन जोशी 'नवेंदु'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 21 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=नवीन जोशी ’नवेंदु’ |संग्रह= }} [[Category:कुमाउनी भा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नवीन जोशी ’नवेंदु’  » पत्थर

 
पत्थर जब पथराव में प्रयोग किए जाते हैं
बड़ी बड़ी बन्दूकें भी
उन्हें सलाम ठोंकती हैं
टेढ़े से टेढ़े लोगों को भी सिर फोड़
कर देते हैं सीधा,

कहते हैं-
न करना बुरे काम
न जाना गलत रास्ते ।

लोग जब-जब रास्ता भटकते हैं
पत्थर नुकीले हो जाते हैं
चुभते हैं पाँवों में
कर देते हैं ख़ून ही ख़ून
या फिर
धकिया देते हैं पहाड़ियों से
पहुँचा देते हैं पाताल ।

लोग जब अच्छे रास्ते जाते हैं
पत्थर देवता बन जाते हैं ।
कोई ग्वल, कोई गंगनाथ
कोई ब्रहमा, बिष्णु, महेश भी
नदी में बहते हुए
नदी के पत्थर बन जाते हैं शिवलिंग से
अच्छी आशीष-
जो मांगो, दे देते हैं ।

जाने कितने काम
मसाला पीसने, धान कूटने, गेहूँ पीसने
खेत, मकान, नीचे-ऊपर
कहाँ नहीं लगते पत्थर
आँव-ख़ून लग जाए तो
घी में छौंक कर चाटे भी जाते हैं पत्थर।

पर आज
पत्थरों की कोई कद्र नहीं
ठोकर मारी जा रही उन्हें
कमज़ोर-बेकार समझते हुऐ
फेंके-तोड़े
बेहद सस्ते में उपजाऊ खेत, चरागाह खोदकर
बेचे जा रहे हैं पत्थर ।

कल यही पत्थर
बन जाएँगे `मील के पत्थर´
लिखी जाएँगी इन पर
वक़्त कुण्डलियाँ

शिलालेख बन जाएँगे यह
सूँघ-सूँघ कर तलाशे जाएँगे
सजाए जाएँगे संग्रहालयों में
सैनिक करेंगे इनकी सुरक्षा
पैसे लगेंगे इनके दर्शनों के।

पर क्या फायदा
दिवंगत पूर्वजों पर
सर्वस्व न्यौछावर कर भी
जब जीवित रहते
न की उनकी फिक्र
कहीं ऐसा न हो
तब तक यह
घिस-घिस कर ही
रेत हो जाएँ, मिट्टी हो जाएँ।


मूल कुमाउनी पाठ : ढुड

जब घन्तर बणनीं
ठुल-ठुल एकना्ली-द्विना्ली लै
सिलाम करनीं उनूकैं
ट्याड़-ट्याड़नैकि कपा्ई फोड़ि
करि दिनीं सिदि्द,
कूनीं-
झन करिया कुकाम
झन जाया कुबा्ट।
मैंस जब-जब भबरीनीं
ढुंड. है जानीं तिख
बुड़नीं खुटों में
करि दिनीं ल्वेयोव
कि ढ्या्स लागि
घुर्ये दिनीं भ्योव
पुजै दिनीं पताव।

मैंस जब जा्नीं भा्ल बा्ट
ढुड. बणि जा्नीं द्याप्त
क्वे ग्वल्ल, क्वे गंगनाथ
क्वे ब्रह्मा, बिश्णु, महेश लै
गाड़ में बगि-बगि बेर
गंगल्वाड़ बणि जानीं शिवलिंग
भलि अशीक दिनीं
जि मांगौ दि दिनीं।

जांणि कतू काम
मस्याल घैसंण, धान कुटंण, ग्युं पिसंण
गा्ड़-कुड़, इचा्ल-कन्हा्व
कां न ला्गन ढुड.
औंव खून लागि गयौ
घ्यू में छौंकि चाटी जानीं ढुड.।

पर आज
ढुड.ौकि के कदर न्है
लत्यायी, जोत्याई
बुसिल-पितिल समझि
ख्येड़ी-फोड़ी
द्वि-द्वि डबल में गा्ड़-स्या्र खंड़ि
बेची जांणईं ढुड.।

भो यै ढुड.
यं आजा्क बा्टाक रर्वा्ड़
बंणि जा्ल `माइलस्टोन´
ल्येखी जा्ल इनूं पारि
बखता्क कुना्व
शिलालेख बंणि जा्ल यं
सुंई-सुंई बेर ढुनि
छजाई जा्ल संग्रहालयों में
पहरू द्या्ल इनर पहर
डबल लागा्ल इनूकैं द्यखणा्क।

पै कि फैद
मरी पितर भात खवै
जब ज्यून छनै
निकरि इनैरि फिकर
खालि मारि लात।
यस न हओ
तब जांलै
घ्वेसी-घ्वेसी बेर
यं रेत है जा्ल, मटी जा्ल।